तोक्यो ओलंपिक में पदक के पांच प्रबल दावेदारों में भारत: पूर्व हॉकी कोच ओल्टमेंस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2021

नयी दिल्ली। पूर्व मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस का मानना है कि भारतीय टीम जुलाई अगस्त में होने वाले तोक्यो ओलंपिक में पदक के पांच प्रबल दावेदारों में से होगी। ओलंपिक से पहले हॉकी इंडिया की पॉडकास्ट सीरिज ‘ हॉकी पे चर्चा’ में ओल्टमेंस ने कहा कि तोक्यो में मानसिक दृढता किसी भी टीम की कामयाबी की कुंजी होगी। उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी नजर में भारत तोक्यो में पदक के शीर्ष पांच दावेदारों में से है। भारतीय टीम ने पिछले दो साल में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।’’ उन्होंने हालांकि दबाव के हालात में अनावश्यक दहशत से बचने की ताकीद की। उन्होंने कहा ,‘ भारतीय टीम बता ही चुकी है कि वह आस्ट्रेलिया, बेल्जियम और नीदरलैंड को हरा सकती है। ओलंपिक में ऐसा करना हालांकि अलग बात है। ऐसे में निर्णायक पहलू टीम की मानसिकता होगी।’’

इसे भी पढ़ें: अंकित चव्हाण की हुई क्रिकेट में वापसी, BCCI ने हटाया प्रतिबंध

डच कोच ने कहा ,‘‘ मैच में पिछड़ने पर घबराना नहीं है या बढत लेने पर अधिक रोमांचित नहीं हो जाना है। हालात पर नियंत्रण करके खेलना होगा।’’ उन्होंने कहा कि तोक्यो में मौसत का मिजाज भी अहम होगा। उन्होंने कहा ,‘‘ शारीरिक फिटनेस के मामले में दुनिया की सभी टीमें बराबरी पर हैं लेकिन मौसम भारत के अनुकूल होगा क्योंकि भारतीयों को इस तरह के मौसम में खेलने की आदत है। यूरोपीय टीमों कोमौसम गर्म लगेगा।’’ ओल्टमेंस रियो ओलंपिक 2016 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची भारतीय टीम के कोच थे। उन्होंने कहा कि टीम ने उसके बाद से काफी सुधार किया है। भारतीय हॉकी टीम ने 1980 के बाद से ओलंपिक में पदक नहीं जीता है।

प्रमुख खबरें

Guru Tegh Bahadur Death Anniversary: गुरु तेग बहादुर को कहा जाता है हिंद की चादर, जानिए उनकी जीवनगाथा

Lemon For Skincare: चेहरे पर नींबू का ऐसे करें इस्तेमाल, नहीं होगा कोई नुकसान

Health Tips: बच्चे के जन्म के बाद खाएं ये मसाले, जल्द होगी रिकवरी

Reuse Old Sweaters: पिछले साल के पुराने स्वेटर को क्यों फेंकना, इन तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल