भारतीय अमेरिकी महिला संदिग्ध परिस्थितियों में Oklahoma में मृत पाई गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2023

अमेरिका के टेक्सास राज्य से इस माह की शुरुआत में लापता हुई एक 25 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी महिला का शव पड़ोसी राज्य ओकलाहोमा से बरामद किया गया है। यह महिला अपने कार्यालय जा रही थी लेकिन इसी दौरान वह लापता हो गई। लहरी पथिवादा को अंतिम बार मैकिने उपनगर में काले रंग की टोयोटा गाड़ी चलाते हुए देखा गया था। उसके लापता होने के एक दिन बाद ही टेक्सास से करीब 322 किलोमीटर दूर ओकलाहोमा राज्य से उसका शव बरामद किया गया।

टेक्सास में सामुदायिक समूह डब्ल्यूओडब्ल्यू ने अद्यतन जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। अभी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है कि 13 मई को महिला का शव किन परिस्थितियों में मिला। महिला कोलिन्स काउंटी में मैकिने की निवासी थी और उसे अंतिम बार उपनगर डलास में अल डोराडो पार्कवे तथा हार्डिन बोउलेवार्ड इलाकों में काले रंग की टोयोटा चलाते देखा गया था।

मई 12 को जब महिला काम से वापस नहीं लौटी तो उसके परिवार को चिंता हुई। परिवार और मित्रों को जानकारी मिली कि उसके फोन की लोकेशन ओकलाहोमा में है। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पथिवादा के फेसबुक पेज से जुड़ी जानकारियों के अनुसार वह ओवरलैंड पार्क रीजनल मेडिकल सेंटर में काम करती थी और उसने कनसास विश्विद्यालय से स्नातक किया था। महिला की मौत से परिजन एवं मित्र सदमे में हैं। मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन, एक मजदूर की मौत

Cloud Computing: क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में बनना चाहते हैं एक्सपर्ट तो गूगल फ्री में करा रहा ये कोर्स

बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात