By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2017
वॉशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी चिकित्सकों की एक शीर्ष संस्था ने ट्रंप प्रशासन द्वारा फिजिशियन विवेक मूर्ति की अमेरिकी सर्जन जनरल के पद से बर्खास्तगी पर हैरत और निराशा जताई है। ओबामा प्रशासन में सर्जन जनरल बनने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी 39 वर्षीय मूर्ति को इस पद से पिछले हफ्ते हटाया गया। अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इंडियन ओरिजिन (एएपीआई) ने सोमवार को एक वक्तव्य में कहा कि अमेरिकी सर्जन जनरल पद से मूर्ति को हटाए जाने पर वे ‘‘हैरान और दुखी हैं’’।
इस पद पर उन्हें ओबामा प्रशासन ने नामित किया था जिसकी पुष्टि अमेरिकी सीनेट ने की थी। एएपीआई के अध्यक्ष अजय लोढ़ा ने कहा, ‘‘एएपीआई की ओर से मैं एएपीआई के सदस्य डॉ. विवेक मूर्ति द्वारा वर्ष 2014 से अमेरिकी सर्जन जनरल बनने के बाद से दो वर्ष की छोटी सी अवधि में स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र दिए गए कई योगदान और पहलों की सराहना करता हूं।’’ मूर्ति ने स्वास्थ्य संबंधी कई अह्म मुद्दों को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ट्रंप प्रशासन द्वारा वरिष्ठ पद से हटाए जाने वाले मूर्ति दूसरे भारतीय-अमेरिकी हैं।