IND vs ENG: भारत आज जीत के साथ करना चाहेगी सीरीज, देखिए पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और प्लेइंग इलेवन

FacebookTwitterWhatsapp

By Prabhasakshi News Desk | Feb 02, 2025

IND vs ENG: भारत आज जीत के साथ करना चाहेगी सीरीज, देखिए पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और प्लेइंग इलेवन

आज भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े में दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। 31 जनवरी को खेले गए चौथे टी20 की बात करें तो मैच 35 ओवर तक इंग्लैंड की पकड़ में था। इस मैच में पहले खेलते हुए भारत ने सिर्फ 12 रनों पर 3 अहम विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद 79 रनों पर 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने अर्धशतक जड़कर स्कोर 181 तक पहुंचाया था। पावरप्ले में ही फिल साल्ट और बेन डकेट ने 62 रन बना लिए थे। हालांकि, अंत में इंग्लैंड को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा।


कैसी रहेगी वानखेड़े की पिच

आज का टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजों की मददगार होती है। ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। मुंबई में ओस का इतना प्रभाव नहीं रहेगा। फिर भी टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करने का फैसला ले सकती है।


कांटे की होगी टक्कर

मैच प्रिडिक्शन मीटर बता रहा है कि भारत और इंग्लैंड के पांचवें टी20 में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि, जीत लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की होगी। भारतीय टीम आज अपने स्टार खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकती है। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या आराम कर सकते हैं। ऐसे में इंग्लैंड उलटफेर भी कर सकता है।


टीमें

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।


इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल साल्ट, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बीथल, जैमी स्मिथ, आदिल रशीद, साकिब  महमूद, ब्रायडन कार्से और जोफ्रा आर्चर।

प्रमुख खबरें

Dream Astrology: सपने में खुद को झाड़ू लगाते देखना शुभ या अशुभ, जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

PM Modi Mauritius Visit: PM Modi पहुंचे मॉरीशस, हुआ ग्रांड वेलकम, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने 24 कैबिनेट मंत्रियों के सामने लगाया गले

Pakistan की उड़ गई धज्जियां, अमेरिका ने राजदूत को नहीं दी एंट्री, एयरपोर्ट से हुए डिपोर्ट

Mohit Chauhan Birthday: सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे मोहित चौहान, दुनिया पर चलाया अपनी आवाज का जादू