कोरोना वायरस के कारण साइप्रस में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप से हटा भारत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 29, 2020

नयी दिल्ली। भारत साइप्रस मेंहोने वाले निशानेबाजी विश्व कप से कोरोना वायरस के खतरे के कारण हट गया है। शाटगन विश्व कप अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) से मान्यता प्राप्त है जिसका आयोजन चार से 13 मार्च के बीच किया जाएगा।भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रनिंदर सिंहबताया कि सरकार की सलाह पर भारतीय टीम को टूर्नामेंट से हटाने का फैसला किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस महीने की 26 तारीख को यात्रा सलाह संबंधी सलाह दी गयी थी जिसमें कुछ देशों की यात्रा पूरी तरह से प्रतिबंधित है। भारतीय टीम चार मार्च से शुरू होने वाले को साइप्रस विश्व कप से नाम वापस ले रही है क्योंकि  मने पाया है कि उनमें से कम से कम एक ऐसे देश (कोरोना वायरस से संक्रमित) का प्रतिनिधित्व हो रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: वायरस के बावजूद आईओसी तोक्यो खेलों को लेकर पूर्ण प्रतिबद्ध: ओलंपिक प्रमुख

महासंघ के मुताबिक, ‘‘ टूर्नामेंट में भाग लेने से भारतीय खिलाड़ी उस देश की टीम के संपर्क में आ सकते है। ऐसी स्थिति में भारत लौटने पर हमारे खिलाड़ियों को पृथक रखा जा सकता है।’’एनआरएआई ने यह भी कहा कि साइप्रस में होने वाले टूर्नामेंट के बाद 16 मार्च से नयी दिल्ली में अगला आईएसएसएफ विश्व कप है। दोनों टूर्नामेंटों के बीच अंतर काफी कम है। उन्होंने कहा, ‘‘ अगला विश्व कप 16 मार्च से है और हमारे खिलाडियों को 12 मार्च को वापस आना है। अगर किसी भी खिलाड़ी को पृथक किया गया तो दिल्ली में उसकी भागीदारी संभव नहीं होगी।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये एथलीटों का स्वास्थ्य और कल्याण शीर्ष प्राथमिकता है और एनआरएआई ने स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह का अनुपालन करते हुए यह फैसला किया है।’’

 

इससे पहले एनआरएआई के सूत्रों ने बताया कि सरकार की सलाह पर भारतीय टीम को टूर्नामेंट से हटाने का फैसला किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस एकमात्र कारण है जिससे हमने हटने का फैसला किया। ऐसा केंद्रीय एजेंसियों की सलाह पर किया गया। ’’सूत्रों ने कहा, ‘‘परिस्थितियों को देखते हुए यह सही फैसला है क्योंकि हम अपने निशानेबाजों, सहयोगी स्टाफ और अधिकारियों को जोखिम में नहीं डाल सकते। ’’

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड की शार्ट पिच रणनीति के सामने फिर होगी भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा

कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी। इसके कारण अब तक 3000 लोगों की जान जा चुकी है जबकि विश्व भर में 80 हजार लोग इससे प्रभावित हैं। भारत 16 से 26 मार्च के बीच डा. कर्णी सिंह रेंज में संयुक्त विश्व कप की मेजबानी करेगा।साइप्रस में अभी तक कोरोना वायरस के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन संदिग्ध मामलों को एहतियात के तौर पर अलग थलग रखा गया है। 

इसे भी पढ़ें: टॉम लैथम ने बताया, कोहली को किस तरह परेशानी में डालेगी कीवी टीम

इस वायरस के खतरे के कारण दुनिया भर की कई खेल प्रतियोगिताओं को या तो स्थगित या रद्द कर दिया गया है। जो प्रतियोगिताएं प्रभावित हुई हैं उनमें कई फुटबाल मैच, मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर्स, बैडमिंटन टूर्नामेंट और तीरंदाजी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इस महीने के शुरू में भारत सरकार ने चीनी पहलवानों को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये वीजा नहीं दिया था। साइप्रस में होने वाले टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम में मानवजीत सिंह संधू, श्रेयसी सिंह, लक्ष्य शेरोन, अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद खान शामिल थे। निशानेबाजों को दो और चार मार्च को दो जत्थों में वहां जाना था। 

प्रमुख खबरें

Ratnagiri Assembly Election: क्या रत्नागिरी सीट से फिर जीत का चौका लगाएंगे उदय या उद्धव सेना बदलेगी समीकरण

Digras Assembly Election: दिग्रस विधानसभा सीट पर शिवसेना और कांग्रेस में मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी

ओडिशा: बोइता बंदना उत्सव के दौरान पांच बच्चे डूबे

राहुल गांधी पर किरण रिजिजू का तंज, उनके संसद में आने के बाद से गिरा लोकसभा में बहस का स्तर