कनाडा से खेलकर भारत के पास सुनहरा मौका होगा: अमृतराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2017

चेन्नई। पूर्व डेविस कप कप्तान आनंद अमृतराज का मानना है कि प्लेआफ में ड्रा के अनुसार कनाडा से खेलकर भारत के पास अगले साल विश्व ग्रुप में जगह बनाने का सुनहरा मौका है। भारतीय टीम ने एशिया ओशियाना क्षेत्रीय मैच में उजबेकिस्तान को हराया था। उसे डेविस कप 2018 एलीट ग्रुप के लिये क्वालीफाई करने के लिये कनाडा से खेलना है। तमिलनाडु टेनिस संघ के वार्षिक दिवस समारोह में अमृतराज ने कहा कि भारत को कनाडा से खेलना है और उसके पास विश्व ग्रुप में जगह बनाने का सुनहरा मौका है। 

उन्होंने कहा, ''यह हमारे लिये सुनहरा मौका है। यदि हमें विश्व ग्रुप में जगह बनाना है तो इसी साल यह करना होगा।’’ उन्होंने कहा कि यदि कनाडा के शीर्ष खिलाड़ी मिलोस राओनिच नहीं खेलते हैं तो भारत के पास पिछले चार साल में जीतने का सबसे अच्छा मौका है। राओनिच ने मांसपेशी में खिंचाव के कारण मियामी ओपन से नाम वापिस ले लिया था।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी