भारत पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा: ओडिशा के मुख्यमंत्री

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2025

भारत पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा: ओडिशा के मुख्यमंत्री

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश पहलगाम आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। माझी ने पुरी में राज्य स्तरीय पंचायती राज दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और इस घटना को सबसे बर्बर बताया।

माझी ने कहा, मैं ओडिशा के 4.5 करोड़ लोगों की ओर से पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश इस आतंकी गतिविधि का मुंहतोड़ जवाब देगा।

उन्होंने कहा, हमारी प्यारी भारत माता के एक हाथ में शस्त्र और दूसरे हाथ में पुस्तकें हैं। इसलिए देश जल्द ही इस आतंकी हमले का कड़ा जवाब देगा। माझी ने पहलगाम पीड़ितों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए समारोह में पुष्पगुच्छ स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

पुरी में राज्य स्तरीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेने से पहले, माझी कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए ओडिया के प्रशांत सत्पथी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बालासोर जिले गए। इसी समारोह को संबोधित करते हुए पुरी के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या से पूरा देश स्तब्ध है।

प्रमुख खबरें

बस एक लाइन में पूरी दुनिया को कड़ा और साफ संदेश, विदेश मंत्री Jaishankar का ऑपरेशन सिंदूर पर आया पहला बयान, पूरी विश्व सुनेगा...

बस एक लाइन में पूरी दुनिया को कड़ा और साफ संदेश, विदेश मंत्री Jaishankar का ऑपरेशन सिंदूर पर आया पहला बयान, पूरी विश्व सुनेगा...

Indian Air Strike On Pakistan | पाकिस्तान पर मिसाइल हमले के ‘तत्काल बाद’ NSA अजीत डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बात

राहुल गांधी से लेकर शरद पवार तक... ‘जय हिंद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ भारतीय राजनीतिज्ञों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ की

Operation Sindoor: भारत की एयर स्ट्राइक में मारे गये 100 से ज्यादा आतंकवादी, पाकिस्तान के बहावलपुर में आतंक का सबसे बड़ा ठिकाना तबाह