ऑस्कर में इस बार भारत के हाथ खाली, 'अनुजा' फिल्म खिताब से चूकी, हिंदी में बोलकर होस्ट ने जीता भारतीयों का दिल

FacebookTwitterWhatsapp

By Prabhasakshi News Desk | Mar 03, 2025

ऑस्कर में इस बार भारत के हाथ खाली, 'अनुजा' फिल्म खिताब से चूकी, हिंदी में बोलकर होस्ट ने जीता भारतीयों का दिल

सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड्स के 97वें संस्करण का आयोजन लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है। मशहूर हॉलीवुड के सितारों से सजे इस आयोजन में सभी विजेताओं के नाम घोषित किए गए हैं। भारतीय समय के अनुसार, सोमवार 3 मार्च को सुबह 5:30 बजे से इसका सीधा प्रसारण शुरू हुआ है। कॉमेडियन और पॉडकास्टर कॉनन ओ ब्रायन ऑस्कर की मेजबानी कर रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा जोनस और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित भारतीय-अमेरिकी फिल्म ‘अनुजा’ को भी ऑस्कर बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए नामित किया गया था, लेकिन अब इस फिल्म को कुछ नहीं मिला है।


भारतीय फिल्म अनुजा पिछड़ी

‘अनुजा’ फिल्म ने ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ को हराकर बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है। हर जगह इस फिल्म को लेकर खूब चर्चा हुई थी और इस फिल्म ने खूब तारीफें भी बटोरीं, लेकिन फिर भी ये फिल्म अवॉर्ड हार गई है। ‘अनुजा’ के जाने से भले ही भारतीय लोगों को निराशा हुई हो, लेकिन बतौर होस्ट डेब्यू कर रहे कॉनन ओ’ब्रायन ने भारतीयों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। डॉल्‍बी थिएटर में आयोजित 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में कॉनन ओ’ब्रायन भारतीय दर्शकों को सरप्राइज करते नजर आए।


होस्ट ने हिंदी में किया गया अभिवादन

अपनी जबरदस्त कॉमेडी शैली के लिए पूरी दुनिया में मशहूर कॉनन ओ’ब्रायन ने अपनी छाप छोड़ने में जरा भी समय बर्बाद नहीं किया। उन्होंने शो में सभी को चौंकाते हुए हिंदी में बात की। ऐसा करके उन्‍होंने फैंस को चौंका दिया। ओ’ब्रायन ने कहा, ‘नमस्कार लोगों। वहां सुबह हो गई है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि आप लोग कुरकुरा नाश्ता करके ऑस्कर देखेंगे।’ कॉनन ओ’ब्रायन का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आया और अब इसकी क्लिप जमकर वायरल हो रही है।


जानिए हिंदी में ही क्यों किया गया अभिवादन?

कॉनन ओ ब्रायन ने लोगों का अभिवादन सिर्फ़ हिंदी में ही नहीं बल्कि चीनी, स्पेनिश और कई अन्य भाषाओं में भी किया। दरअसल, इस शो को कई देशों में लोग लाइव देखते हैं, इसलिए कॉनन ओ ब्रायन ने लोगों को जोड़े रखने के लिए ऐसा किया। कॉनन ओ ब्रायन ने इस बात का भी ज़िक्र किया और कहा कि इस शो को कई देशों में लाइव देखा जा रहा है। वैसे, कॉनन की हिंदी ऐसी थी कि उसे समझना थोड़ा मुश्किल था। फिलहाल, उन्होंने सभी भाषाओं का पूरा सम्मान किया।

प्रमुख खबरें

GT vs SRH Highlights: गुजरात टाइटंस की बेहतरीन जीत, सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म

IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी पर लगा दुष्कर्म का आरोप, मंगेतर ने कराया केस दर्ज

GT vs SRH: शुभमन गिल नहीं थे आउट? मैदान पर अंपायर से भिड़ गए गुजरात के कप्तान

ECB ने लिया बड़ा फैसला, महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के लिए नो एंट्री