पाकिस्तान की इन कमजोरियों को निशाना बनाकर मुकाबला जीतेगी विराट सेना

By दीपक मिश्रा | Jun 14, 2019

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद कीवी टीम के खिलाफ जीत के इरादे लेकर मैदान पर उतरी तो जरूर थी लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हो गया है। टीम इंडिया के इस वर्ल्ड कप में अभी तक 3 मैचों में 5 अंक है। अब भारत का अगला मुकाबला चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ है। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। जहां एक रोमांचक मुकबाले के साथ साथ करोड़ो लोगों के इमोशन्स भी सीधे मैदान से जुड़े होंगे। जाहिर है इतने बड़े मैच में खिलाड़ियों पर प्रेशर भी होगा और प्रेशर को खत्म करने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी वर्ल्ड कप के इन मैचों को देख रहा है। वैसे तो पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में प्रेशर वाले हालात में बिखर गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वक्त पर जब लग रहा था कि पाकिस्तान ये मुकाबला जीत जाएगा। वहीं सरफराज अहमद की कप्तानी वाली टीम मैच बचाने में नाकामयाब रही। अब पाकिस्तान का भारत से अगला मुकाबला है। पाकिस्तान के कप्तान लगातार बयान भी दे रहे है कि वो टीम इंडिया के खिलाफ जीत के लिए अपने खेल का स्तर काफी ऊंचा कर देंगे और जीत के लिए जी-जान लगा देंगे। 

 

जाहिर है दोनों टीम के बीच मुकाबला काफी कड़ा होने की उम्मीद है। अब तक वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 6 भिड़ंत हुई है और 6 बार बाजी टीम इंडिया के नाम रही है। विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी दो ऐसे बड़े खिलाड़ी टीम इंडिया में हैं जिनका वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ये तीसरा मैच होगा। साथ ही रोहित के पास भी 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का अनुभव है। साफ है विराट की इस टीम के कई खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से टकराएंगे। वैसे तो इस टीम के कई खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप में पाक के विरूद्द खेल चुके है। लेकिन वर्ल्ड कप का मंच काफी बड़ा होता है। जहां भारतीय खिलाड़ियों को अपना बेस्ट प्रदर्शन देने के लिए ज्यादा दम लगाना होगा। विराट कोहली भी इस बात को बेहतर तरीके से समझते है। तभी तो विराट ने पाक के खिलाफ मैच से पहले कहा कि “पाक के खिलाफ मुकाबले में हमारे खिलाड़ियों का सबसे बेहतर प्रदर्शन सामने आएगा। उन्होंने कहा, ‘कई सालों से यह मुकाबला काफी कड़ा होता आ रहा है। यह दुनिया में सबसे शानदार मैच होता है। इसमें खेलना गर्व की बात है”।

इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड कप का असल बाप कौन? भारत ने नहीं हारा पाक से एक भी मुकाबला

जाहिर है विराट भी जानते है कि पाक के खिलाफ दबाव भरे मैच में टीम को अपना प्रदर्शन दूसरे लेवल पर ले जाना होगा। क्योंकि जिस तरह के पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम को मात दी है। उससे सभी टीमों को जरूर पता चल गया होगा कि ये पाकिस्तान किसी भी दिन अपने प्रदर्शन से आश्चर्यचकित कर सकती है। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों की माने तो धोनी और विराट ने एक साथ मोर्चा संभाला है और मैच से पहले पाकिस्तान वाले प्रेशर को कैसे खत्म किया जाता है। इसका अनुभव दोनों खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ियों से शेयर कर रहे हैं। हम आपको बता दें कि धोनी और विराट 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद विराट ने ये साफ भी कर दिया कि नए खिलाड़ियों को बड़े मैच से पहले कैसे गाइड किया जा रहा है।

 

विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कहा कि “जब आप मैदान में चले जाते हैं, तो सब शांत हो जाता है। नए खिलाड़ियों के लिए यह अलग हो सकता है, लेकिन हमारे लिए यह ऐसे है कि हम अपनी क्षमताओं का इस्तेमाल किस तरह करते हैं। हमारे पास मैच को लेकर योजना है। मैदान में बस उसी पर काम करना है”। 

इसे भी पढ़ें: मिस्बाह उल हक को पाक पर भरोसा नहीं, बोले- भारत और इंग्लैंड फाइनल में पहुंचेगी

विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि ना तो उन पर कोई प्रेशर है और ना ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों को वो प्रेशर में आने देंगे। यानि कि मैनचेस्टर के मैदान पर जो कप्तान प्रेशर में नहीं आएगा मैदान वही मारेगा। वैसे भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम काफी प्रेशर में हैं और पाकिस्तान का यही प्रेशर टीम इंडिया के लिए वरदान साबित होने वाला है। साथ ही विराट का गेम प्लान अपना अलग रंग भी दिखाएगा क्योंकि ये प्लान विराट ने धोनी के साथ मिल कर तैयार किया है। 

 

- दीपक मिश्रा

 

प्रमुख खबरें

टेक्सास और मिसिसिपी में तूफान से दो लोगों की मौत, छह लोग घायल

अमेठी में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

हिमाचल सरकार ऊना में आलू प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करेगी: मुख्यमंत्री सुक्खू

उत्तर प्रदेश : पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी चाचा फरार