IND vs ENG Highlights: वर्ल्ड कप में भारत ने लगाया जीत का 'सिक्स', इंग्लैंड को 100 रन से दी पटखनी

By Kusum | Oct 29, 2023

भारतीय टीम ने गत चैंपियन टीम इंग्लैंड को 100 रन से मात देकर वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जीत का 'सिक्स' लगाया है। जबकि इंग्लैंड की ये पाचंवीं हार है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर ही सिमट गई। 


इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। बेन स्टोक्स और जो रूट डक आउट हुए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार जसप्रीत बुमराह ने 3 और कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके। जबकि रविंद्र जडेजा ने एक विकेट झटका।  

 

वहीं वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने पहले बल्लेबाजी की है। वहीं भारतीय पारी की बात करें तो, शुरुआत कुछ खास नहीं। टीम ने 12 ओवर के अंदर ही शुबमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का विकेट गंवा दिया। जिसके बाद पहले पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर महज 35 रन थे। इसके बाद कप्तान रोहित और केएल राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रन की अहम और शानदार साझेदारी हुई। इस दौरान केएल राहुल 58 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन रोहित शर्मा अच्छी पारी खेलकर टीम को अच्छी स्थिति में ले गए। लेकिन वो अपने शतक से चूक गए। रोहित ने 101 गेंदों में 87 रन बनाए। उसके बाद रोहित के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और महज 8 रन बनाकर आउट हो गए।

 

इसके बाद शमी आए और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर सूर्यकुमार यादव 47 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हुए। तो कुलदीप और जसप्रीत बुमराह के बीच 20 रनों की अहम साझेदारी हुई और दोनों ही खिलाड़ी नाबाद रहे। साथ ही इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।  

प्रमुख खबरें

ईसाई धर्म के प्रसार पर लेक्चर किया गया रद्द, सोशल मीडिया पर इनविटेशन वायरल होने के बाद बढ़ा विवाद

दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद NDMC की बड़ी बैठक, प्रवेश वर्मा भी हुए शामिल, लिए गए बड़े फैसले

Holika Dahan 2025: होलिका दहन के दिन अग्नि की उल्टी परिक्रमा क्यों लगाई जाती है? जानिए इसके पीछे की वजह

सोना तस्करी केस में CBI की जांच तेज, रान्या राव की शादी की फुटेज, गेस्ट लिस्ट को भी खंगाला जा रहा