भारत-अमेरिका छह परमाणु संयंत्रों के निर्माण पर वार्ता आगे बढ़ायेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2016

नयी दिल्ली। भारत और अमेरिका छह परमाणु संयंत्रों के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने पर आज सहमत हुए तथा उन्होंने परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। दूसरी भारत-अमेरिका रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता के लिए भारत यात्रा पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि उनका देश भारत केसाथ असैन्य परमाणु सहयोग चाहता है ताकि रिएक्टरों की स्थापना को आकार दिया जा सके।

 

उन्होंने कहा, ''हम छह वेस्टिंगहाउस परमाणु संयंत्रों की दिशा में आगे बढ़ने पर सहमत हुए जो 60 लाख भारतीयों की उर्जा जरूरतों को पूरा करेंगे और कहने की जरूरत नहीं कि यह बड़ी संख्या में नौकरियां भी प्रदान करेंगे।'’ केरी ने कहा, ‘‘हमारा असैन्य परमाणु सहयोग लाखों भारतीय परिवारों के लिए किफायती स्वच्छ उर्जा लाएगा क्योंकि हम सुरक्षित और आधुनिकतम परमाणु उर्जा के इस्तेमाल में साथ साथ आगे बढ़ते हैं।''

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी