भारतीय तीरंदाजी टीम सेमीफाइनल में हारी, कांस्य पदक के लिए खेलेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2018

शंघाई। भारतीय पुरूष और महिला कम्पाउंड टीम को यहां तीरंदाजी विश्व कप स्टेज वन के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और अब टीम कांस्य पदक के लिए खेलेगी। पुरूष वर्ग में अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और चिन्न राजू श्रीथेर की टीम सेमीफाइनल में कोरिया से 233-236 से हार गयी। कांस्य पदक के लिए उनका सामना फ्रांस से होगा। महिला कम्पाउंड टीम स्पर्धा में ज्योति सुरेखा वेन्नाम, मुस्कान किरार और मधुमिता कुमारी की भारतीय टीम को सेमीफाइनल में रूस ने हराया।

रूस ने इस करीबी मुकाबले को 228-227 से जीता। रिकर्व वर्ग में कोई भी भारतीय खिलाड़ी पदक की दौड़ में शामिल नहीं है। महिला रिकर्व टीम हालांकि क्वार्टफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी जहां उन्हें चीन से शिकस्त मिली। 

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी