By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 18, 2019
वागमोन (केरल)। केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्नमथानम ने रविवार को कहा कि भारत विश्व में पर्यटन के क्षेत्र में सबसे अधिक रोजगार देने वाला देश है। अल्फोंस ने केरल के पथनमथिट्टा और इदुक्की जिलों के पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले ‘इको टूरिज्म सर्किट: पथनमथिट्टा-गावी-वागमोन-थेक्कडी के उद्घाटन के बाद यह कहा।
यह भी पढ़ें- JNPT के विकासात्मक कार्यों से रोजगार के 1.25 लाख अवसर पैदा होंगे: गडकरी
उन्होंने कहा, ‘‘आज, दुनिया में भारत पर्यटन के क्षेत्र में सबसे बड़ा नियोक्ता है। जिन लोगों को रोजगार मिला है, उनमें ज्यादातर गरीब हैं।’’ केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री ने कहा कि भारत में करीब 8.21 करोड़ लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार मिला हुआ है।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से कोई भी नशा न करने को कहा