भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2022

नयी दिल्ली। भारत ने सोमवार को ओडिशा के ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप से बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का कामयाब परीक्षण किया। परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इस मिसाइल का सफल परीक्षण देश की सैन्य क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि का प्रतीक है। रक्षा मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि परीक्षण शाम करीब साढ़े सात बजे किया गया। यह पता चला है कि मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 4,000 किलोमीटर है और इसे मुख्य रूप से चीन के खिलाफ भारत की प्रतिरोधक क्षमता के रूप में देखा जाता है।

इसे भी पढ़ें: गडकरी ने प्रतिदिन 60 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण का लक्ष्य तय किया

बयान में कहा गया कि अग्नि-4 का सफल परीक्षण भारत की ‘‘विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता’’ की नीति की पुष्टि करता है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘मध्यम-रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण सोमवार को शाम लगभग साढ़े सात बजे ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप, ओडिशा से किया गया।’’

इसे भी पढ़ें: रूसी विदेश मंत्री ने यूक्रेन को लंबी दूरी का रॉकेट देने के लिये पश्चिम को चेताया

मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण ने सभी परिचालन मानकों के साथ-साथ प्रणाली की विश्वसनीयता को भी साबित किया। मंत्रालय ने कहाकि सफल परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किए गए नियमित ‘यूजर ट्रेनिंग लॉन्च’ का हिस्सा था। बयान में कहा गया, ‘‘सफल परीक्षण ‘विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोध’ क्षमता रखने की भारत की नीति की पुष्टि करता है।

प्रमुख खबरें

बेटे की हत्या के दोषी पिता को आजीवन कारावास की सजा

JDU ने फिर किया साफ, NDA में सबकुछ ठीक, नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे बिहार चुनाव

मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी, अनेक जगह घना कोहरा छाया रहा