भारत ने आयातित स्टील छड़ों की डपिंग जांच शुरू की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2017

सरकार ने चीन से आयातित इस्पात और एलॉय स्टील की छड़ों की डंपिंग रोधी जांच शुरू कर दी है। घरेलू उद्योग से मिली शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया है। जेएसडब्ल्यू स्टील, सनफ्लैग आयरन एंड स्टील, ऊषा मार्टिन और गेरदाऊ स्टील इंडिया समेत छह घरेलू कंपिनयों ने डंपिंग रोधी जांच शुरू करने और उक्त उत्पादों पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने को लेकर डंपिंग रोधी एवं संबद्ध शुल्क महानिदेशालय (डीजीएडी) को आवेदन दिया है।

 

वाणिज्य मंत्रालय के अधीन आने वाले डीजीएडी ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या उसे चीन से इन उत्पादों की डंपिंग के साक्ष्य मिले हैं। डीजीएडी ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘प्राधिकरण ने कथित डंपिंग और उससे घरेलू उद्योग को हुए नुकसान की जांच शुरू कर दी है।’’ इन स्टील उत्पादों का उपयोग वाहन, सीमेंट, बिजली सयंत्र, टर्बाइन, जहाज निर्माण, रेलवे, पूंजीगत सामान और निर्माण मशीनरी में किया जाता है। मौजूदा जांच के लिये जांच अवधि 2016-17 है। हालांकि घरेलू उद्योग को हुए नुकसान के मकसद से जांच के लिये 2013-16 का आंकड़ा भी लिया जाएगा। डीजीएडी शुल्क की सिफारिश करता है जबकि वित्त मंत्रालय इस पर शुल्क लगाता है।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी