IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में जडेजा या सुंदर नहीं इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, यहां जानें कारण

By Kusum | Nov 20, 2024

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का आगाज होने में अब महज 2 दिन बचे हैं। लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई सवाल हैं। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पर्थ टेस्ट मैच में कमान जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगी। मौजूदा समय में टीम के पास तीन विकल्प हैं, जिनमें एक आर अश्विन, दूसरे रविंद्र जडेजा और तीसरे वॉशिंगटन सुंदर हैं। हालांकि, पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन को मौका मिल सकता है। ऐसा क्यों हो सकता है?


दरअसल, जडेजा और सुंदर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाज के रूप में भी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। लेकिन आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया की पेस की मददगार पिचों पर अच्छी स्पिन गेंदबाजी करके देंगे। उनको बेहतरीन अनुभव है और थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी वे कर लेते हैं। इसके अलावा प्रमुख कारण उनको मौका मिलने का ये है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में बाएं हाथ के तीन बल्लेबाज हैं, जबकि दो लेफ्टी टेलएंडर्स भी हैं। कंगारू टीम में ओपनर उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो भारत के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं। ऐसे में इनसे निपटने के लिए अश्विन का टीम में होना बेहद जरूरी है। 


वहीं अश्विन का रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के खिलाफ भी बेहतरीन है। इसके अलावा वे युवा बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को भी परेशान कर सकते हैं। यही कारण है कि अश्विन को सुंदर और जडेजा से पहले मौका मिलने की उम्मीद है। वहीं अगर तेज गेदंबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज नजर आएंगे। तीसरे पेसर आकाशदीप या प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते हैं। चौथे पेसर के तौर पर नितीश रेड्डी को मौका दिया जा सकता है, जो पेस बॉलिंग के साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवा का निलंबन तीन दिन के लिए और बढ़ाया गया

चेन्नई में तेज रफ्तार लग्जरी कार ने मोटरसाइकिल सवार टीवी पत्रकार को टक्कर मारी,मौत

Business affected| दिल्ली के AQI बढ़ने से कारोबार हुआ प्रभावित, मांग में आई भारी कमी

अमेरिका को चुनौती, भारत को टेंशन! Air Show के जरिए चीन ने किया अत्याधुनिक सैन्य तकनीक का प्रदर्शन