UNSC की काउंटर टेररिज्म कमेटी की बैठक से पहले भारत बोला, आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं हो सकता

By अभिनय आकाश | Oct 26, 2022

 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की आतंकवाद निरोधी बैठक मुंबई और दिल्ली में आयोजित की जाएगी। संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक समिति भारत में अपने आगामी सम्मेलन में आतंकवादी संगठनों के इंटरनेट, नई ऑनलाइन भुगतान प्रणालियों और ड्रोन के उपयोग से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेगी। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि, आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्ष रुचिरा काम्बोज ने कहा कि पिछले 2 दशकों में सदस्य देशों ने आतंकवाद और इसके लिए अनुकूल हिंसक उग्रवाद का मुकाबला करने में प्रगति की है।

इसे भी पढ़ें: पैरोल पर बाहर आए राम रहीम ने बदला हनीप्रीत का नाम, दिल्ली महिला आयोग प्रमुख बोलीं- अपनी छवि को साफ करने की कोशिश कर रहा

रुचिका कंबोज ने कहा कि फिर भी आतंकी खतरा बना रहता है और हमारे काफी प्रयासों के बावजूद विकसित हुआ है। शांति और सुरक्षा के लिए आतंकवाद सबसे गंभीर खतरों में से एक बना हुआ है। प्रौद्योगिकी के बढ़ते प्रसार और डिजिटलीकरण में तेजी से वृद्धि के साथ आतंकवादी उद्देश्यों के लिए नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग को संबोधित करना बढ़ती चिंता का विषय बन गया है। कंबोज ने कहा कि आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं हो सकता और जो लोग इस तरह की बातें करते हैं, उनका अपना एजेंडा होता है।

इसे भी पढ़ें: विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज की जयंती पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- आज के भारत का सामर्थ्य विश्व के लिए बड़ी उम्मीद बन रहा

विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने बताया कि यूएनएससी आतंकवाद रोधी समिति का आयोजन 28 और 29 तारीख को मुंबई और दिल्ली में होगा। बैठक का विषय आतंकवादी उद्देश्यों के लिए नई और उभरती हुई प्रौद्योगिकी के उपयोग का मुकाबला करना होगा। बैठक की शुरूआत में आतंक के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 

प्रमुख खबरें

अक्ल बड़ी या भैंस (व्यंग्य)

भारत करेगा आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 2025 की मेजबानी

Rashmika Mandanna की Ghilli रीमेक को लेकर हुई गलती से ट्रोलिंग शुरू, Pushpa 2 की अभिनेत्री ने दी प्रतिक्रिया

International Pheran Day पर कश्मीर में उत्सव जैसा माहौल, लाल चौक पर PM Modi के कटआउट को भी पहनाया गया फेरन