जाधव की सजा को लेकर भारत की प्रतिक्रिया ‘भड़काऊ’: पाक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2017

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को सुनाई गई मौत की सजा पर भारत की प्रतिक्रिया को ‘भड़काऊ’ करार देते हुए कहा है कि ‘निष्पक्ष सुनवाई’ के बाद इस भारतीय नगारिक को ‘जासूसी और आतंकवाद’ का दोषी पाया गया। पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने गुरुवार को कहा, ‘‘उसकी सजा उस विश्वसनीय, स्पष्ट सबूत पर आधारित है जो पाकिस्तान में जासूसी और आतंकी गतिविधियों में जाधव की संलिप्तता को साबित करता है।’’

उन्होंने कहा कि जाधव को ‘यहां के कानून के मुताबिक निष्पक्ष सुनवाई’ के बाद दोषी पाया गया है। जकरिया ने कहा, ‘‘भारत की तरफ से आने वाले भड़काऊ बयान अंतरराष्ट्रीय नियमों के खिलाफ हैं और इससे सिर्फ तनाव बढ़ेगा तथा कोई मकसद हल नहीं होगा। भारत की प्रतिक्रिया को पाकिस्तान में विध्वंसक एवं आतंकी गतिविधियों में उसकी सरकार की संलिप्तता के खुलासे की पृष्ठभूमि में देखना चाहिए।’’ उन्होंने हमेशा की तरफ एक बार फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को वहां के हालात का संज्ञान लेना चाहिए।

 

प्रमुख खबरें

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप