भारत की नजरें क्लीन स्वीप पर, रोहित की यादगार दोहरे शतक पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2019

हैमिल्टन। दोहरे शतक जमाने में माहिर भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में अंतरराष्ट्रीय मैचों का अपना ‘दोहरा शतक’ यादगार बनाना चाहेंगे। श्रृंखला पहले ही जीत चुकी भारतीय टीम की नजरें ‘क्लीन स्वीप ’ पर रहेगी। वहीं वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक बना चुके रोहित कार्यवाहक कप्तान के रूप में अपने उम्दा रिकार्ड को कायम रखना चाहेंगे। सेडन पार्क की बल्लेबाजों की मददगार पिच पर न्यूजीलैंड के लिये फार्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना आसान नहीं होगा। 

 

भारत अगर 4–0 की बढत बना लेता है तो किसी भी प्रारूप में 52 साल में न्यूजीलैंड में यह उसकी सबसे बड़ी जीत होगी। भारत ने पहली बार 1967 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था। बाकी दो मैचों मिल रहा है। तेज गेंदबाज डग ब्रासवेल और लेग स्पिनर ईश सोढी भी नहीं चल पाये। हरफनमौला जिम्मी नीशाम को टीम में शामिल किया गया है।

 

 

टीमें:

 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या । 

 

 

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टाम लैथम, मार्टिन गुप्टिल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, टाड एस्टल, लोकी फग्युर्सन, मैट हेनरी, कोलिन मुनरो, जिम्मी नीशाम, मिशेल सेंटनर और टिम साउथी। 

 

प्रमुख खबरें

बाहर भंडारा लगा दो, भिड़ लग जाएगी... केजरीवाल के आरोपों पर संदीप दीक्षित का पलटवार

IND vs AUS: मैं पिछले 12 साल से... सैम कोंस्टास को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान- Video

Weekly Love Horoscope 30 December to 5 January 2025 | 4 राशियों के रिश्ते में बढ़ेगा प्यार! सोच-समझकर निर्णय लें, प्रेमी जोड़ों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा?

China ने किया खेल, देखती रह गई दुनिया, भारत देगा अब करारा जवाब