भारत को उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल के लिए संयुक्त राष्ट्र का पुरस्कार मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2022

नयी दिल्ली। भारत को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत उच्च रक्तचाप को नियंत्रित रखने और रोकने की पहल के लिए संयुक्त राष्ट्र का एक पुरस्कार मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा किदेश की मौजूदा प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली में रहकर असाधारण कार्य के लिए भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल (आईएचसीआई) को यह स्वीकृत मिली है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, “ आईएचसीआई ने सभी के लिए स्वास्थ्य और कल्याण सुनिश्चित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मिशन को मजबूत किया है। हम स्वस्थ और फिट भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इसे भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकट खरीदने को लेकर अफरा-तफरी, चार घायल

आईएचसीआई स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), राज्य सरकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन-भारत की एक संयुक्त पहल है। बयान के मुताबिक, आईएचसीआई को 21 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासभा के इतर आयोजित एक कार्यक्रम में, ‘2022 यूएन इंटरएजेंसी टास्क फोर्स, एंड डब्ल्यूएचओ स्पेशल प्रोग्राम ऑन प्राइमरी हेल्थ केयर अवॉर्ड’ दिया गया।

इसे भी पढ़ें: सौरव गांगुली और विराट कोहली ने BCCI सचिव जय शाह को जन्मदिन पर बधाई दी

बयान में कहा गया है कि यह पुरस्कार गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) को रोकने और नियंत्रित करने और एकीकृत जन-केंद्रित प्राथमिक देखभाल प्रदान करने के लिए भारत की उत्कृष्ट प्रतिबद्धता और कार्रवाई को मान्यता देता है। मंत्रालय ने कहा कि इस पहल की अहमियत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत में हर चार वयस्कों में से एक उच्च रक्तचाप से पीड़ित है। उसमें कहा गया है कि प्राथमिक देखभाल स्तर पर उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने से दिल के दौरे, स्ट्रोक और गुर्दे के काम करना बंद करने से होने वाली मौतों को कम किया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा