अमेरिका के साथ आर्थिक साझेदारी का विस्तार करने के लिए तैयार है भारत: गोयल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 30, 2021

नयी दिल्ली, 29 सितंबर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका को बड़े तरीके से भागीदार बनना चाहिए तथा नयी दिल्ली अमेरिका के साथ आर्थिक साझेदारी का विस्तार करने के लिए तैयार और इच्छुक है।

गोयल ने अगले 10 वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार का 1,000 अरब अमेरिकी डॉलर का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित करने का भी आह्वान किया। ‘अमेरिका भारत रणनीतिक साझेदारी मंच’ (यूएसआईएसपीएफ) के चौथे वार्षिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि अमेरिका के पिछले प्रशासन के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत के लिए बहुत प्रयास किए गए थे, दुर्भाग्य से इसमें कामयाबी नहीं मिली।

 

इसे भी पढ़ें: अच्छी आर्थिक वृद्धि के लिए देश की भावनाओं को मजबूत रखना जरूरी:यशवंत सिन्हा

 

मंत्री ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ एक समझौते पर बातचीत कर रहा है, इसलिए अब यह अमेरिका और भारत पर है कि उन्हें बड़े तरीके से भागीदार बनना चाहिए। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि आप भी अपने प्रशासन को समझाएं कि भारत पारस्परिकता और समानता की भावना से अपनी आर्थिक साझेदारी का विस्तार करने के लिए तैयार है और इच्छुक हैं।

 

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय अगले सप्ताह मूडीज के साथ बैठक में सॉवरेन रेटिंग में सुधार का आग्रह करेगा

 

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा