संयुक्त राष्ट्र में भारत का करारा जवाब, कहा- देश को बाहरी तत्वों के चुनिंदा आक्रोश की आवश्यकता नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2022

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में देश के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने कहा है कि भारत सहिष्णुता और समावेश को बढ़ावा देता है और कानूनी ढांचे के भीतर ही किसी भी प्रकार की आंतरिक समस्या से निपटता है। उन्होंने कहा कि देश को कुछ बाहरी तत्वों के चुनिंदा आक्रोश की आवश्यकता नहीं है। संयुक्त राष्ट्र में भारत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में भारतीय जनता पार्टी से निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद पर की गयी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कई मुस्लिम देशों ने अपना विरोध जताया था।

इसे भी पढ़ें: अग्निपथ हिंसा के बीच MHA का बड़ा फैसला, बिहार में भाजपा के 10 नेताओं को दी गई सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। तिरुमूर्ति ने कहा, भारत की सदियों से बनी बहुसांस्कृतिक इमारत ने भारत में शरण लेने वाले सभी लोगों के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल बना दिया है, चाहे वह यहूदी समुदाय हो या पारसी या हमारे अपने पड़ोस से तिब्बती ही। उन्होंने कहा, यह हमारे देश की अंतर्निहित ताकत है जिसकी मदद से हमने समय के साथ कट्टरपंथ और आतंकवाद का मुकाबल किया है।

प्रमुख खबरें

बुलडोजर न्याय पर सुप्रीम रोक के श्वेत और स्याह पक्ष को ऐसे समझिए

Maharashtra में राहुल गांधी का दावा, गौतम अडानी को धारावी की जमीन देने के लिए BJP ने गिराई थी MVA की सरकार

झारखंड चुनाव दो विचारधाराओं प्रेम और नफरत के बीच मुकाबला: तेजस्वी यादव

धीमी न्यायिक प्रक्रिया के विकल्प पर सोचना होगा