Afghanistan पर आयोजित होने वाली बैठक को सकारात्मक रूप से देख रहा भारत : जयशंकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2023

संयुक्त राष्ट्र। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्तिवार को कहा कि भारत अगले महीने दोहा में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की मेजबानी में अफगानिस्तान पर आयोजित की जाने वाली विशेष दूतों की बैठक को ‘सकारात्मक’ रूप से देख रहा है। गुतारेस दोहा में एक और दो मई को इस बैठक की मेजबानी करेंगे। बैठक में भारत के हिस्सा लेने के सवाल पर जयशंकर ने कहा, “हम इसे देख रहे हैं। हम इसे सकारात्मक रूप से देख रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हम समय करीब आने पर उचित फैसला लेंगे, लेकिन हम इसे देख जरूर रहे हैं।”

इसे भी पढ़ें: Texas से प्रक्षेपण के कुछ ही मिनटों बाद स्पेसएक्स के विशाल रॉकेट की पहली उड़ान विफल हुई

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य अफगानिस्तान की स्थिति पर टिकाऊ तरीके से आगे बढ़ने के लिए सामान्य लक्ष्यों के इर्दगिर्द अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता को फिर से मजबूत करना है।

प्रमुख खबरें

Dune Prophecy Trailer । मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है तब्बू, ट्रेलर में अभिनेत्री की झलक देखकर बढ़ा फैंस का उत्साह

Kamala Harris ने ट्रंप को बताया अस्थिर व्यक्ति, रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों से की देश को आगे रखने की अपील

प्रदेश में बिगड़े हालात से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज, कई अधिकारियों की होगी छुट्टी

महमूद अल-ज़हर, अल-हय्या, खालिद मशाल... इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार के खात्मे के बाद कौन करेगा अब Hamas का नेतृत्व?