भारत-फिलीपींस राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे, एक्ट ईस्ट नीति पर जयशंकर ने क्या कहा

By अभिनय आकाश | Nov 13, 2024

विदेश मंत्री एस जयशंकर दिल्ली में भारत-फिलीपींस राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने वाले एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमारे संबंध लोकतांत्रिक मूल्यों, बहुलवादी लोकाचार और आर्थिक समानताओं में निहित हैं। हम दोनों देश अंतरराष्ट्रीय कानून, मानदंडों और नियमों को बनाए रखने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं। पिछले कुछ वर्षों में हमारे संबंधों में विशेष रूप से महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है। हमारा रक्षा और सुरक्षा सहयोग भी आगे बढ़ा है। यह इंडो-पैसिफिक में आकलन और हितों के मेल से समर्थित है। हमारा संबंध भारत की एक्ट ईस्ट नीति का स्वाभाविक लाभार्थी रहा है और राष्ट्र इसके अलावा, मैं मानता हूं कि फिलीपींस भारत के लिए देश समन्वयक है। 

इसे भी पढ़ें: India Saudi Deal: रूस के बाद सऊदी के साथ जयशंकर ने की मीटिंग, कौन सा नया जाल बुन रहे विदेश मंत्री?

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज राष्ट्रीय राजधानी में अपने सऊदी समकक्ष फैसल बिन फरहान अल सऊद से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई. इसके बाद, दोनों नेताओं ने भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक समिति की दूसरी बैठक के लिए विचार-विमर्श शुरू किया। जयशंकर ने दोनों नेताओं के बीच हुई शुरुआती मुलाकात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। अपने पोस्ट में उन्होंने सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान का नई दिल्ली में स्वागत किया। 

इसे भी पढ़ें: Jaishankar ने बुलाया, इस्लामिक देशों की बैठक के बीच अचानक भारत पहुंचे सऊदी के विदश मंत्री

उन्होंने कहा कि आज सार्थक चर्चा की उम्मीद है। सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए मंगलवार रात भारत पहुंचे। अक्टूबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब यात्रा के बाद 2019 में रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना की गई थी। समिति ने चार संयुक्त कार्य समूहों द्वारा हासिल की गई प्रगति की समीक्षा की।  

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम