कश्मीर मुद्दे पर रुचि ले रहे हैं संयुक्त राष्ट्र महासचिवः प्रवक्ता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2017

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस के अपना पदभार संभालने के बाद से छह महीनों में भारत एवं पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के साथ उनकी कई बैठकें कश्मीर मुद्दे को लेकर उनकी भागीदारी एवं प्रतिबद्धता दर्शाने का संकेत है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र में अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में गुतारेस ने यह स्वीकार किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के साथ अपनी बैठकों के जरिये वह दक्षिण एशिया के इन पड़ोसी देशों के बीच कश्मीर मुद्दे पर बातचीत का सिलसिला शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं।

 

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की सहयोगी प्रवक्ता एरी कानेको ने शुक्रवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुझे लगता है कि उनके कहने का तात्पर्य है कि इन नेताओं के साथ वह संपर्क में हैं। मुझे लगता है कि यह इस मुद्दे को लेकर उनकी प्रतिबद्धता, रुचि और उनकी भागीदारी का एक संकेत है।' एरी से गुतारेस, मोदी एवं शरीफ के साथ हुई चर्चाओं के बारे में पूछा गया था और यह भी पूछा गया था कि क्या कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिये भारतीय एवं पाकिस्तानी नेताओं की ओर से बातचीत बहाल करने के लिये कोई प्रतिबद्धता की गयी थी या नहीं। बहरहाल एरी ने कहा कि इस संबंध में तो दोनों नेताओं को ही घोषणा करनी है, हमें नहीं।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी