ICC T20 World Cup 2023 में भारत के लचर प्रदर्शन के बाद टीम का सफर खत्म, इन खिलाड़ियों ने दी दमदार परफॉर्मेंस

By रितिका कमठान | Feb 24, 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को खराब फील्डिंग के कारण महज पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारतीय टीम का टी20 विश्व विजेता बनने का सपना भी टूट गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 20 ओवर में भारत को चार विकेट के नुकसान पर 174 रनों का टारगेट दिया।

भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी मगर पांच रनों से इस मुकाबले को हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। कई उतार चढ़ाव से भरपूर रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अच्छी पकड़ बनाई थी। हालांकि मुकाबले में रोमांचक मोड़ तब आया जब कप्तान हरमनप्रीत कौर का विकेट गया। इस विकेट को गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय टीम पर हावी होते गए और मुकाबला भी भारतीय टीम के हाथ से निकल गया।

स्मृति मंधाना
इस टूर्नामेंट के दौरान वैसे कई भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी की। वो भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी। उन्होंने टूर्नामेंट में दो अर्धशतक जड़े। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 का रहा। स्मृति ने कुल 151 रन बनाए।

ऋचा घोष
भारत की युवा विकेटकीपर और बल्ले से धमाल मचाने वाली ऋचा घोष भी टूर्नामेंट में अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करने में सफल रही। उन्होंने अपने दमदार खेल से भारतीय टीम को मजबूती दी। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान कई शानदार पारियां खेली, जिसकी मदद से उन्होंने कुल 136 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 47 का रहा।

जेमिमा रोड्रिग्ज
आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज ने शानदार बैटिंग की है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जेमिमा की दमदार पारी की बदौलत ही भारतीय टीम को जीत मिल सकी थी। सेमीफाइनल में भी 43 रन की पारी खेलकर उन्होंने टीम को मजबूती दी थी। हालांकि सेमीफाइनल में भारत को जीत नहीं मिली। टूर्नामेंट में उन्होंने 129 रन बनाए है।

रेणुका सिंह ठाकुर
रेणुका सिंह ठाकुर ने अपने गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। उन्होंने कुल सात विकेट झटके। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर कुल पांच विकेट लेने का रहा।

दीप्ति शर्मा
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने दमदार बॉलिंग की। पांच मैचों में 6 विकेट झटकने में उन्हें कामयाबी मिली। उन्होंने 15 रन देकर तीन विकेट लिए जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

प्रमुख खबरें

स्कूली बच्चों को ले जा रही बस सोलापुर में पलटी, कुछ छात्रों को मामूली चोटें

दिल्ली हवाई अड्डे पर बांग्लादेशी नागरिक सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार: सीमा शुल्क

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुग्राम में मनोरंजन कंपनी की 120 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

Narayan Kavach Benefits: नारायण कवच का पाठ करने से बढ़ता है सौभाग्य, जानिए किस दिन से करें शुरूआत