By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘हमने आठ करोड़ से अधिक परिवारों तक खाना बनाने के लिए स्वच्छ ईंधन पहुंचाना सुनिश्चित किया है, जिसके चलते प्रति वर्ष करीब 47 अरब केडब्ल्यूएच ऊर्जा की बचत संभव हो सकी है। इसके साथ ही कार्बन उत्सर्जन में 3.8 करोड़ टन की कमी आई है। यह पूरी दुनिया में स्वच्छ ईंधन का सबसे बड़ा अभियान है।’’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए हमें वैश्विक जागरूकता की आवश्यकता है। पिछले पांच वर्षों में भारत में नवीकरण ऊर्जा की स्थापित क्षमता में 162 फीसदी का इजाफा हुआ है।