भारत अब एफटीए के तहत बराबरी की बाजार पहुंच पर गौर कर रहा : पीयूष गोयल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2022

नयी दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत अब केवल एक समूह में शामिल होने के लिए मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश अब पारस्परिक पहुंच, अच्छी बाजार स्थितियों और माल एवं सेवाओं दोनों मेंनिष्पक्ष व्यापार माहौल की तरफ देख रहा है।

इसे भी पढ़ें: संरा सुरक्षा परिषद ने अबू धाबी में आतंकवादी हमले में दो भारतीयों की मृत्यु पर संवेदना जतायी

गोयल ने कहा कि एफटीए दोतरफा यातायात है और उद्योग को जोखिम लेने के लिए क्षमता बढ़ानी चाहिए। ये समझौते अकेले भारतीय वस्तुओं और सेवाओं के लिए एकतरफा पहुंच नहीं दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि भारत ने अबतक संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ इस तरह के समझौते के लिए बातचीत शुरू की है और कनाडा और जीसीसी (खाड़ी सहयोग परिषद) के साथ बातचीत शुरू करेगा।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा