भारत को भारतीय कोचों को निखारने की जरूरतः बोवलेंडर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2017

रांची। पूर्व ओलंपिक चैम्पियन और विश्व कप विजेता फ्लोरिस यान बोवलेंडर ने राष्ट्रीय हॉकी कोच रोलैंट ओल्टमैंस की तारीफ की लेकिन कहा कि भारत को नीदरलैंड के इस कोच की जगह लेने के लिए जल्द ही घरेलू कोच को निखारना चाहिए। बोवलेंडर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि (राष्ट्रीय पुरूष टीम के कोच) रोलैंट ओल्टमैंस शानदार काम कर रहे हैं। अंत में हमें लंबे समय तक नहीं रहना चाहिए। कुछ भारतीय कोच होने चाहिए जिन्हें अंतरराष्ट्रीय कोचों के रूप में विकसित किया जाए।’’ 

 

उन्होंने पिछले साल दिसंबर में भारत को जूनियर हाकी विश्व कप खिताब दिलाने के लिए जूनियर टीम के कोच हरेंद्र सिंह की भी तारीफ की और कहा कि भारत का लक्ष्य अब ओलंपिक और विश्व कप में पदक जीतना होना चाहिए। बोवलेंडर ने कहा, ‘‘हरेंद्र सिंह हाकी के आधुनिक तरीके को समझने का शानदार उदाहरण है। वह अच्छा है और भारत को गौरवांवित कर सकता है। विदेशी कोच भारतीय टीम को चैम्पियन बनाए तो आप गर्व कर सकते हो लेकिन भारतीय कोच और बेहतर होगा।''

प्रमुख खबरें

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप

Christmas पर शर्टलेस होकर Pedro Pascal ने फ्लॉन्ट की हॉट बॉडी, देखकर पागल हुए फैंस