भारत को बड़े मैचों को जीत में बदलने का तरीका ढूंढना होगा: लारा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2019

नयी दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों के नाकआउट मैचों को जीतने का तरीका ढूंढना होगा। इस दिग्गज खिलाड़ी ने यहां दृष्टिबाधित महिलाओं के लिए पहली राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट ‘समर्थनम’ की घोषणा के इतर शनिवार शाम में कहा कि यह उन चीजों में से एक है जिसे आपको समझना होगा। हर कोई भारत को दावेदार बताता है। सभी को पता होता है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल या नाकआउट चरण में जगह बनाने वाली है।

इसे भी पढ़ें: गुवाहाटी टी20 अंतरराष्ट्रीय: स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं BCCI और असम क्रिकेट संघ

टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के विश्व रिकॉर्डधारी को लगता है कि भारत को 70 के दशक की वेस्टइंडीज या पिछले दशक की ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह लगातार जीतने की क्षमता विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने इंग्लैंड में इस साल खेले गये विश्व कप का जिक्र करते हुए कहा कि हर टीम ऐसे मैच के लिए तैयार रहती है, चाहे वह क्वार्टर फाइनल हो या सेमीफाइनल। देखिए न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ कैसे खेला, उन्हें पता था कि किसे निशाना बनाना है और क्या करना है। इसलिए भारत को इसकी सराहना करनी चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें: तीन बार के ओलंपिक चैंपियन पीटर स्नेल का 80 वर्ष की उम्र में निधन

लारा ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज टेस्ट में उनके 400 रन के रिकार्ड को तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं जो यदि पूरे दिन या डेढ़ दिन बल्लेबाजी करें तो निश्चित रूप से इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। उम्मीद है, मैं इसे देखने के लिए रहूंगा।

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी