मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियम ने वैश्विक बाजारों में बढ़ते संरक्षणवाद को लेकर चिंता जतायी और उनका मानना है कि भारत को 8 से 10 प्रतिशत वृद्धि के लिये खुले बाजार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत ने उस अवधि में तीव्र वृद्धि हासिल की जब निर्यात अधिक था। सुब्रमणियम ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विश्व बाजार खुले रहे, यह सुनिश्चित करने में भारत की अब बड़ी भूमिका है..वैश्वीकरण में किसी प्रकार का बदलाव से हमें काफी अधिक चिंतित होना चाहिए क्योंकि अगर हम 8-10 प्रतिशत वृद्धि चाहते हैं, मुझे लगता है कि हमें खुले बाजार की जरूरत है।’’
इक्रियर के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि खुले बाजार की नीति या वैश्वीकरण से सबसे सबसे अधिक लाभ में मध्यम आय वाले देश हैं और इसे जारी रखना उनके हित में है। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के साथ संरक्षणवाद का विचार जोर पकड़ा है। हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने संकेत दिया कि वह वह चीन, जापान, दक्षिण कोरिया तथा जर्मनी जैसे उन देशों के साथ व्यापार समझौतों पर पुनर्विचार करना चाहते हैं जहां अमेरिका खरीदता ज्यादा है और बेचता कम है।
इसके अलावा ब्रिटेन ने भी यूरोपीय संध से बाहर निकलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सुब्रमणियम ने कहा कि भारत ने एफडीआई के मोर्चे पर काफी कुछ किया है तथा और कदम उठाये जाने से निवेश आकषिर्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने एफडीआई और अन्य क्षेत्रों में काफी कुछ किया है, मुझे लगता है कि हमें और काम करने की आवश्यकता है।’’