India Wins UNSC Seat: चीन और दक्षिण कोरिया मुंह ताकते रह गए, भारत ने धमक के साथ संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग में बनाई जगह

By अभिनय आकाश | Apr 06, 2023

वैश्विक पटल पर भारत का डंका बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बारत ने संयुक्त राष्ट्र सांख्यकी आयोग के चुनाव में जीत हासिल कर ली है। भारत अब अगले चार सालों तक संयुक्त राष्ट्र के इस संगठन में सदस्य रहेगा। भारत ने एशिया प्रशांत क्षेत्र के तहत चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों को चुनाव में पराजित करते हुए संयुक्त राष्ट्र के समन्वय बोर्ड का भी सदस्य चुना गया है। बता दें कि एचआईवी का समन्वय बोर्ड दुनियाभर में इस खतरनाक बीमारी पर निगरानी और इसे मिटाने में मदद देता है।

इसे भी पढ़ें: जयशंकर ने आतंकवाद पर इस्लामाबाद को दिखाया आईना, बौखलाए पाकिस्तान ने लगाया कूटनीतिक मोर्चे पर बदनाम करने का आरोप

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत को अगले साल एक जनवरी से शुरू होने वाले चार साल के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सांख्यिकीय निकाय के लिए चुना गया है। जयशंकर ने कहा कि सांख्यिकी, विविधता और जनसांख्यिकी के क्षेत्र में भारत की विशेषज्ञता ने इसे संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग में स्थान दिलाया है। जयशंकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि सांख्यिकी, विविधता और जनसांख्यिकी के क्षेत्र में भारत की विशेषज्ञता ने इसे संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग में एक सीट अर्जित की है। बधाई टीम- संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी मिशन एक प्रतिस्पर्धी चुनाव में इतनी मजबूती से आने के लिए। 

इसे भी पढ़ें: Bhutan King India Visit: भूटान नरेश ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ की वार्ता, द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर फोकस

जयशंकर ने कहा कि सांख्यिकी, विविधता और जनसांख्यिकी के क्षेत्र में भारत की विशेषज्ञता ने उसे संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग में स्थान दिलाया है। इस मामले के जानकार ने बताया कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के चुनाव में 53 में से 46 वोट हासिल करके शानदार जीत हासिल की। जबकि प्रतिद्वंद्वी कोरिया गणराज्य को 23 वोट, चीन को 19 वोट और संयुक्त अरब अमीरात को 15 वोट मिले। दो सीटों के लिए चार प्रत्याशी मैदान में थे।


प्रमुख खबरें

Tawang को चीन के कब्जे से बचाया! कौन हैं मेजर खातिंग? जिनका म्यूजियम ड्रैगन को दिलाता रहेगा भारत के पराक्रम की याद

Delhi Capitals ने Rishabh Pant से किया किनारा, आईपीएल 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Diwali 2024: देशभर में दिवाली की धूम, जगमग हुआ सारा नजारा, जले खुशियों के दीप, पटाखों की धूम

Punjab Kings ने महज दो खिलाड़ियों को किया रिटेन, अर्शदीप और शिखर को दिखाया बाहर का रास्ता