By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2019
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा है कि भारत में पानी का अभाव नहीं है लेकिन जल प्रबंधन पर्याप्त नहीं है। केंद्रीय जल मंत्री सह भूतल परिवहन मंत्री ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में यह टिप्पणी की है।
गडकरी ने कहा, ‘‘भारत में पानी का अभाव नहीं है लेकिन इसका प्रबंधन पर्याप्त नहीं है। विभन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर जल पुरस्कारों की स्थापना करने की आवश्यकता को जोरदार तरीके से महसूस किया जा रहा है ताकि लोग पानी के संरक्षण में अपनी-अपनी भूमिका निभा सकें।’’
इसे भी पढ़ें: पैसे नहीं बल्कि देश में नेतृत्व व विजन की कमी थी जिसे मोदी ने किया पूरा: गडकरी
उन्होंने इस दौरान जल प्रबंधन के लिए उठाये गए कदमों को गिनाया। इस दौरान महाराष्ट्र, गुजरात और आंध्र प्रदेश को राष्ट्रीय जल पुरस्कार में क्रमश: पहला दूसरा और तीसरा पुरस्कार मिला।