India China Border: LAC पर चीन के खिलाफ मजबूत मोर्चे की तैयारी में भारत, 10 हजार अतिरिक्त सैनिकों की कर दी गई तैनाती

By अभिनय आकाश | Mar 08, 2024

चीन को रोकने के लिए भारत नई-नई रणनीति अपना रहा है। चीन के साथ बार-बार टकराव के माहौल में भारत ने सीमा को मजबूत करने के लिए नई रणनीति अपनाई है। भारत-चीन सीमा की पश्चिमी सीमा पर 10,000 सैनिक तैनात किए गए हैं। हालांकि, इस संबंध में सेना के अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालाँकि, यह ज्ञात है कि यह सेना उत्तराखंड से हिमाचल प्रदेश तक चीनी सीमा पर तैनात की गई है। भारत-चीन सीमा के इस सेक्टर में पहले से ही 9,000 सैनिक तैनात हैं। भारतीय सैनिक 532 किमी लंबी सीमा को और अधिक सुरक्षित करेंगे। पिछले दशक में इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचागत निवेश और विकास देखा गया है। 

इसे भी पढ़ें: 2020 में सीमा पर हिंसा के लिए चीन जिम्मेदार, लंबे समय से चले आ रहे लिखित समझौतों का नहीं किया पालन, जापान में बोले जयशंकर

केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद इस क्षेत्र में पर्यटन भी बढ़ा है। 2020 में चीन के साथ झड़प में कम से कम 20 भारतीय सैनिक मारे गए। भारतीय सैनिकों ने भी चीन को करारा जवाब दिया, लेकिन चीन ने अपने सैनिकों की मौत का आंकड़ा नहीं बताया। इस घटना के बाद, भारत ने 2021 में चीन के साथ अपनी सीमा पर गश्त के लिए अतिरिक्त 50,000 सैनिकों को तैनात किया। घटना के बाद से, भारत और चीन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सैन्य-संबंधित बुनियादी ढांचे में वृद्धि की है और अपनी सीमा पर मिसाइलों और विमानों को तैनात किया है, साथ ही अधिक सैनिकों को भी तैनात किया है। रक्षा सचिव गिरिधर अरामने ने कहा कि ऐसी संभावना है कि हमें वैसी ही स्थिति का सामना करना पड़ सकता है जैसी स्थिति का हमने 2020 में सामना किया था, इसलिए हम हमेशा सक्रिय रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: China-Pakistan के निशाने पर रामलला की अयोध्या नगरी! ऐसे रोका गया साइबर अटैक

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह जवानों का मनोबल मजबूत बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. भारत पर बुरी नजर डालने वाले को मुंहतोड़ जवाब देने में वे सक्षम और तैयार हैं। जापान में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि चीन भारत के साथ लंबे समय से चले आ रहे लिखित समझौते का पालन नहीं कर रहा है. उन्होंने गलवान घटना का जिक्र किया। साथ ही इसके लिए उन्हें दोषी ठहराया है। 

प्रमुख खबरें

2013 से पहले वक्फ भूमि पर कब्जा करने वालों पर कोई मुकदमा नहीं, केरल HC का बड़ा फैसला

जिसने भी बटुआ चुराया है, कृपया लौटा दें... जब चुनावी रैली में मिथुन चक्रवर्ती की हुई पॉकेट मारी

अपने एयरक्रॉफ्ट कैरियर के लिए प्रोटोटाइप परमाणु रिएक्टर पर काम कर रहा चीन, सैटेलाइट इमेज में हुआ खुलासा

अभिनेता कस्तूरी शंकर की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 1 समुदाय पर विवादित बयान देकर फंसी