बेंगलूरू। बुधवार को भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता एसएम कृष्णा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्यक्रमों की वजह से भारत आज अमेरिका तथा चीन जैसी बड़ी शक्तियों के समान है।
उन्होंने शुक्रवार को यहां राज्य पार्टी मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘मोदी जी ने भारत को एक नया दर्जा दिलाया है..आज भारत अमेरिका, फ्रांस, रूस और चीन जैसी बड़ी शक्तियों के समान है। यह मोदी द्वारा शुरू किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की वजह से संभव हो पाया है।’’ पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि वह लक्षित हमले करने के लिए मोदी के साहस से प्रभावित हैं।