By Kusum | Dec 04, 2024
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। वह कई बार ऐसे बयान दे जाते हैं जिनको समझ पानाआसान नहीं होता है। अभी हाल में उन्होंने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी का हाइब्रिड मॉडल पहले से तय था। साथ ही उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में अगर किसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान को भारत जाना पड़ता है तो जाना चाहिए और भारत को वहीं मार कर आना चाहिए। वहीं अब शोएब अख्तर ने एक और बात कही है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, एक टीवी शो पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने हा कि पाकिस्तान में खेलने के लिए भारत जो है पाकिस्तान से ज्यादा मर रहा है, मैं आपको बता रहा हूं। विराट कोहली हो सकता है पाकिस्तान में खेलने के लिए मरा जा रहा हो। बीसीसीआई... मैं वहां काम करता हूं ना, इंडिया में... मैं आपको सच बता रहा हूं। अगर इंडिया पाकिस्तान में लैंड कर जाता है तो उनके टीवी राइट्स आसमान छुएंगे, स्पॉन्सरशिप भी कहां से कहां पहुंच जाएगी। वो नहीं आ रहे हैं तभी स्पॉन्सरशिप नहीं आ रही है। मोहम्मद हफीज ने पूछा कि भारत के नाम आने की कोई वजह है? इस पर शोएब अख्तर ने कहा कि हुकूमत नहीं चाहती।
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है। हालांकि, बीसीसीआई ने साफ कर दिाय है कि टीम इंडिया पाकिस्तान में मैच नहीं खेलेगी। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराए जाने की मांग हुई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले इस बात पर अड़ा हुआ था कि चैंपियंस् ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में नहीं होगी, हालांकि बाद में पीसीबी ने हमेशा की तरह पलटी मारते हुए हाइब्रिड के लिए हामी भर दी है।