भारत ने मलेशिया से आयात होने वाले इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर पर लगाई एंटी डंपिंग ड्यूटी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2020

नयी दिल्ली। भारत ने मलेशिया से आयातित इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर पर पांच साल के लिए डंपिंग रोधी शुल्क लगा दिया है। यह कदम घरेलू कंपनियों को सस्ते आयात से संरक्षण देने के लिए उठाया गया है। वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने जांच के बाद मलेशिया से आयातित कैलकुलेटरों पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है। राजस्व विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि कैलकुलेटर पर 0.92 डॉलर प्रति इकाई का डंपिंग रोधी शुल्क लगाया गया है। यह पांच साल तक लागू रहेगा।

इसे भी पढ़ें: कोरोना से निपटने में महत्त्वपूर्ण हो सकती है 'आयुष्मान भारत' योजना: WHO

डीजीटीआर ने अपनी जांच में पाया कि मलेशिया से कैलकुलेटर का आयात सामान्य कीमत से कम पर हो रहा है। इससे घरेलू उद्योग को नुकसान हो रहा है और यह डंपिंग का मामला बनता है। डीजीटीआर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश करता है। इस पर अंतिम फैसला वित्त मंत्रालय लेता है। अजंता एलएलपी ने मलेशिया से आयातित कैलकुलेटर पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने को आवेदन किया था। दोनों देशों के बीच 2018-19 में द्विपक्षीय व्यापार बढ़कर 17.25 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 14.71 अरब डॉलर था।

प्रमुख खबरें

John Mathai : आजादी के बाद संभाला रेल मंत्रालय, देश की आर्थिक तरक्की में भी दिया है अहम योगदान

उच्च न्यायालय ने कचरा बीनने वालों से संबंधित जनहित याचिका पर सुनवाई की

सिर्फ 2 साल में टूटी शादी और फिर बन गईं बिन ब्याही मां, कुछ ऐसी रही एक्ट्रेस Kalki Koechlin की लाइफ

Gangasagar Mela 2025: NDRF ने बंगाल में विशेष खोज और बचाव दल तैनात किए, Dog-K9 Squad भी शामिल