भारत को फिलस्तीन और इजरायल के बीच वार्ता की जल्द बहाली की उम्मीद: पीएम मोदी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2018

भारत को फिलस्तीन और इजरायल के बीच वार्ता की जल्द बहाली की उम्मीद: पीएम मोदी

संयुक्त राष्ट्र। फिलस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत को उम्मीद है कि इजरायली-फिलस्तीनी संघर्ष के व्यापक एवं वार्ता पर आधारित समाधान की दिशा में बढ़ने के लिए फिलस्तीन और इजरायल के बीच वार्ता जल्द बहाल होगी। अंतरराष्ट्रीय एकजुटता दिवस के अवसर पर फिलस्तीनी लोगों के लिए अपने संदेश में मोदी ने कहा, ‘‘मैं फिलस्तीनी मुद्दे के प्रति भारत का ठोस समर्थन व्यक्त करना चाहता हूं और इजरायल राष्ट्र के साथ एक संप्रभु, स्वतंत्र एवं एकजुट फिलस्तीन राष्ट्र का शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व स्थापित करने के उनके प्रयासों में फिलस्तीनी लोगों के प्रति अपनी एकजुटता प्रदर्शित करता हूं।’’

 

उन्होंने कहा कि इस मौके पर ‘‘हमें उम्मीद है कि इजरायली-फिलस्तीनी संघर्ष के व्यापक एवं वार्ता पर आधारित समाधान की दिशा में बढ़ने के लिए फिलस्तीन और इजरायल के बीच वार्ता जल्द बहाल होगी।’’ मोदी ने कहा कि हालिया वर्षों में भारत और फिलस्तीन के बीच ऐतिहासिक संबंध मजबूत हुए हैं। इस साल फरवरी में उनकी रामल्ला यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली फिलस्तीन यात्रा थी। उन्होंने कहा, ‘‘यह यात्रा फिलस्तीन के विकास के लिए भारत की ठोस प्रतिबद्धता की परिचायक थी।’’

 

यह भी पढ़ें: 

 

भारत ने फिलस्तीनी छात्रों के लिए वार्षिक छात्रवृति बढ़ाने, एक अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण सहित छह परियोजनाएं शुरू करने और यूएनआरडब्ल्यूए (यूनाइटेड नेशंस रिलीफ एंड वर्क्स एजेंसी फॉर फिलस्तीन रिफ्यूजीज इन दि नियर ईस्ट) में वार्षिक अनुदान में बढ़ोतरी की घोषणा की है। मोदी ने कहा, ‘‘हमारी वित्तीय और तकनीकी सहायता फिलस्तीनी संस्थाओं को मजबूत करने की हमारी ठोस प्रतिज्ञा की अभिव्यक्ति है।’’ 

 

यह भी पढ़ें: 

 

बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा था कि द्वि-राष्ट्र समाधान, जिसमें इजरायल और फिलस्तीन संप्रभु राष्ट्र के तौर पर साथ-साथ रहें, चिरस्थायी शांति का अब भी ‘‘एकमात्र विकल्प’’ है।

 

प्रमुख खबरें

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : Aditi Tatkare

दिल्ली उच्च न्यायालय ईडी के समन के विरूद्ध Kejriwal की याचिका पर 23 अप्रैल को करेगा सुनवाई

Akhilesh ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर आलोचना की, इसे सियासी कदम करार दिया