PR Sreejesh Net Worth: जानें 'Wall Of India' के पास कितनी है सम्पत्ति, नेटवर्थ की पूरी डिटेल

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Aug 09, 2024

 PR Sreejesh Net Worth: जानें 'Wall Of India' के पास कितनी है सम्पत्ति, नेटवर्थ की पूरी डिटेल

भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। पेरिस ओलंपिक में हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में स्पेन को 2-1 से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। खास बात ये रही कि 1972 के बाद पहली बार टीम इंडिया ने लगातार दो ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम किए। टोक्यो 2020 ओलंपिक में भी हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता वहीं अब भारत के पास हॉकी में रिकॉर्ड 13 ओलंपिक मेडल हैं। वहीं ये मैच टीम के संकटमोचन कहे जाने वाले गोलकीप पीआर श्रीजेश के करियर का आखिर मैच था। 


हॉकी में भारत को दोबारा कामयाबी दिलाने में गोलकीपर श्रीजेश का बड़ा हाथ रहा है। वह टीम  की दीवार कहे जाते हैं। ब्रॉन्ज मेडल मैच जीतकर टीम ने उन्हें बेहतरीन विदाई दी। आज हम आपको श्रीजेश की नेटवर्थ, सम्पत्ति, परिवार सबकुछ के बारे में बताएंगे। 


MenXP की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीआर श्रीजेश की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा हॉकी से आता है। साथ ही वह ब्रैंड एंडोर्समेंट और शानदार प्रदर्शन के लिए मिलने वाले रिवॉर्ड्स से भी वो खूब कमाई करते हैं। 


श्रीजेश की सालाना कमाई 1.68 करोड़ रुपये है। वह Adidas, Hero MotoCorp जैसे कई बड़े ब्रैंड्स के लिए विज्ञापन करते हैं।


साथ ही बता दें कि, श्रीजेश की शादी अनीश्या से 2011 में हुई। उनकी पत्नी एक टीजर हैं जबकि उनकी एक बेटी अनुश्री और बेटा श्रीयांश है। 


वहीं श्रीजेश को 2015 में अर्जुन अवॉर्ड जबकि 2017 में पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा काई टूर्नामेंट्स में उन्हें Best Goalkeeper का खिताब भी दिया गया है। उपलब्धियों की बात करें तो साल 2006 में डेब्यू करने वाले पीआर श्रीजेश ने 2014 एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने में बड़ी भूमिका निभाई थी। 2020 में टोक्यो ओलंपिक में भी श्रीजेश ने टीम इंडिया के लिए बड़ी भूमिका निभाई थी।

प्रमुख खबरें

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : Aditi Tatkare

दिल्ली उच्च न्यायालय ईडी के समन के विरूद्ध Kejriwal की याचिका पर 23 अप्रैल को करेगा सुनवाई

Akhilesh ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर आलोचना की, इसे सियासी कदम करार दिया