भारत ने चीन के दावों को किया खारिज, कहा- पड़ोसी मुल्क द्विपक्षीय समझौतों का कर रहा उल्लंघन

By अनुराग गुप्ता | Oct 01, 2021

लद्दाख। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर भारत और चीन के बीच में तनातनी का माहौल है। इसी बीच चीन ने भारत पर चीनी क्षेत्र पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने का आरोप लगाया था। जिसे भारत ने खारिज कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, ड्रोन से रख रहा नजर, मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार भारत 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस वार्ता में कहा कि चीन ने सीमावर्ती इलाकों में बड़ी संख्या में सैनिकों और हथियारों की तैनाती की हुई है और चीन की कार्रवाई की प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों को उचित जवाबी तैनाती करनी पड़ी है।

चीन ने समझौतों का किया उल्लंघन

विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन लगातार एलएसी पर लगातार अपने सैनिकों और सैन्य साजो-सामान की तैनाती कर रहा है। वो उकसावे वाला बर्ताव कर रहे हैं। अरिंदम बागची ने कहा कि चीन ने हमारे सभी द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन करते हुए यथास्थिति को बदलने का एकतरफा प्रयास है, जिसके परिणामस्वरूप पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर शांति गंभीर रुप से भंग हुई है।

क्या है चीन का आरोप ?

दरअसल, चीन ने आरोप लगाया था कि दोनों देशों के बीच तनाव का मूल कारण नई दिल्ली द्वारा आगे बढ़ने की नीति का अनुसरण करना और चीनी क्षेत्र पर अवैध रूप से अतिक्रमण करना है। हालांकि चीन के इस आरोप को भारत ने खारिज कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: LAC पर फिर बढ़ी चीन की सक्रियता, 8 जगहों पर PLA ने बनाए अपने अस्थायी टेंट 

आपको बता दें कि चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लगातार भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिशें करता रहता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन ने एलएसी के पास ड्रोन की तैनाती भी बढ़ा दी है।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?