ये बर्दाश्त नहीं... चीन की इस हरकत पर भड़का भारत, एयरपोर्ट से ही अपने खिलाड़ियों को बुला लिया वापस

By अभिनय आकाश | Jul 27, 2023

भारत सरकार ने विश्व विश्वविद्यालय खेलों में भाग लेने के लिए चीन रवाना होने वाली अपनी वुशु टीम एयरपोर्ट से ही वापस बुला लिया। यह निर्णय अरुणाचल प्रदेश के तीन एथलीटों को चीनी अधिकारियों द्वारा स्टेपल वीजा दिए जाने के बाद आया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत पहले ही इस मामले पर चीनी पक्ष के समक्ष अपना कड़ा विरोध दर्ज करा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार के संज्ञान में आया है कि कुछ भारतीय नागरिकों को स्टेपल्ड वीजा जारी किया गया था, जिन्हें चीन में एक अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन में देश का प्रतिनिधित्व करना था। बागची ने कहा कि यह अस्वीकार्य है और हमने चीनी पक्ष के समक्ष इस मामले पर अपनी सतत स्थिति दोहराते हुए अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है और भारत इस तरह की कार्रवाइयों पर उचित प्रतिक्रिया देने का अधिकार सुरक्षित रखता है। 

इसे भी पढ़ें: Beijing Arming Russia: अमेरिका ने चेताया, फिर भी चीन बाज नहीं आया, रूस को कर रहा घातक हथियारों की सप्लाई

क्या है पूरा मामला 

यह मुद्दा तब उठा जब अरुणाचल प्रदेश से संबंधित तीन एथलीटो, को चीनी अधिकारियों द्वारा स्टेपल वीजा दिया गया। स्टेपल्ड वीज़ा जारी करना भारत-चीन संबंधों में विवाद का विषय रहा है। चीन, जिसने बार-बार अरुणाचल प्रदेश पर क्षेत्रीय दावे किए हैं। उसने पूर्वोत्तर राज्य के निवासियों को मुद्रांकित वीजा के बजाय स्टेपल वीजा जारी करने की अपनी नीति बरकरार रखी है। अधिकांश एथलीटों को कल रात रवाना होने का कार्यक्रम था, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को उनके वीजा में देरी के कारण आज रात रवाना होना था। हालाँकि, चीनी अधिकारियों की प्रतिक्रिया से नाराज़ होकर, भारत सरकार ने वुशू टीम के किसी भी सदस्य को खेलों के लिए चीन की यात्रा करने से रोकने का फैसला किया। 


प्रमुख खबरें

फ्रांस में संसदीय चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी

कश्मीर में शहीद हुए सेना के जवान की अंत्येष्टि अकोला में होगी

Nitish Kumar से केन्द्रीय मंत्री Chirag Paswan ने की मुलाकात, Bihar में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटनाओं पर की चर्चा

जावेद अख्तर ने ‘गद्दार का बेटा’ कहने पर सोशल मीडिया यूजर को लगाई फटकार