नयी दिल्ली| शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को कहा कि स्वतंत्रता संग्राम 200-250 साल पुराना है और स्वतंत्रता आंदोलन को केवल दो-तीन परिवारों तक सीमित नहीं किया जा सकता। प्रधान ने डाक विभाग द्वारा आयोजित “आजादी का अमृत महोत्सव और टिकट संकलन दिवस” के अवसर पर यह बयान दिया।
इस कार्यक्रम में ओडिशा के छह गुमनाम नायकों पर कवर जारी किया गया जिन्होंने देश की आजादी में योगदान दिया था। शिक्षा मंत्री ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अगर देश की बागडोर नहीं संभाली होती तो शायद हम लोग वही गाना गा रहे होते कि देश को दो-तीन परिवारों ने आजादी दिलाई, जबकि यह संग्राम 200-250 साल पुराना है।