भारत डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर स्क्वाश में छठे स्थान पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2017

चेन्नई। भारत ने न्यूजीलैंड के तौरंगा में चल रही 2017 डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप की लड़कियों की टीम स्पर्धा में छठा स्थान हासिल किया। एसआरएफआई की विज्ञप्ति के अनुसार भारत को पांचवें-छठे स्थान के मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मुकाबले में भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही जब आकांक्षा सालुंखे को मारिना स्टेफानोनी के खिलाफ 2-11, 9-11, 4-11 से पहले एकल में हार का सामना करना पड़ा। सुनयना कुरूविला ने इसके बाद ग्रेस डोयल 7-11, 11-3, 11-7, 11-7 से हराकर भारत को बराबरी दिलाई।

तीसरे और निर्णायक मुकाबले में एश्वर्या भट्टाचार्य को एली रुगेरो के खिलाफ 7-11, 5-11, 8-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे अमेरिका ने जीत दर्ज की। नीदरलैंड में 2015 में हुई पिछली प्रतियोगिता में भारत आठवें स्थान पर रहा था।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी