आयरलैंड को हराकर स्नूकर विश्व कप के फाइनल में पहुंचा भारत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2019

दोहा। दिग्गज पंकज आडवाणी और लक्ष्मण रावत के नेतृत्व में भारत ने आईबीएसएफ स्नूकर विश्व कप में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए सोमवार को यहां आयरलैंड को 3-2 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की। गत चैम्पियन भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में एक समय 0-2 से पिछड़ रही थी लेकिन 21 बार के विश्व चैम्पियन आडवाणी ने नेतृत्व में टीम ने शानदार वापसी की। फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में कतर को 3-1 से हराया।

इसे भी पढ़ें: वीनस को हराने के बाद 15 वर्षीय गौफ ने कहा, मेरा लक्ष्य विंबलडन जीतना

शुरूआती दोनों एकल मुकाबले को गंवाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने युगल मुकाबले को जीतकर वापसी की। पंकज ने इसके बाद आयरलैंड के अनुभवी ब्रेंडन ओ डोनोगह्यू को हराकर स्कोर 2-2 कर दिया। अंतिम मैच में भारत को जीत दिलाने का दारोमदार लक्ष्मण पर था जो एक समय 30 अंक से पीछे चल रहे थे लेकिन उन्होंने 41 का ब्रेक बनाकर वापसी की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा

इसे भी पढ़ें: आलोचकों से नाखुश होकर बोले आमिर और मलिक, अपशब्दों का नहीं कीजिए इस्तेमाल

प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप