By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2019
कैनबरा। शर्मिला देवी के दो गोल की मदद से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने तीन देशों के टूर्नामेंट में अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 4.1 से हराया। न्यूजीलैंड के लिये ओलिविया शेनोन ने चौथे मिनट में ही गोल दाग दिया। शर्मिला ने 12वें और 43वें मिनट में गोल किया जबकि ब्यूटी डुंगडुंग ने 27वें और लालरिंडिकी ने 48वें मिनट में गोल दागे। भारत ने चौथे ही मिनट में पेनल्टी कार्नर गंवाया जिस पर न्यूजीलैंड के लिये ओलिविया ने गोल दागा।
भारत ने पहले ही क्वार्टर में वापसी की और शर्मिला के गोल के दम पर बराबरी कर ली । दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों को कई मौके मिले लेकिन कोई भुना नहीं सका। भारत ने 27वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया।भारतीय फारवर्ड ब्यूटी ने यह गोल दागकर टीम को बढत दिलाई । उधर भारत की बिचू देवी खारिबम ने कीवी हमलों को नाकाम कर दिया।
इसे भी पढ़ें: तोक्यो ओलंपिक से पहले लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए फिटनेस जरूरी: मारिने
तीसरे क्वार्टर में भारत के लिये शर्मिला ने दूसरा गोल किया और 48वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत ने बढत 4.1 की कर ली जो अंत तक कायम रही। अब भारतीय टीम रविवार को आस्ट्रेलिया से चौथा और आखिरी मैच खेलेगी।