Prime Minister Modi के नेतृत्व में समृद्ध हो रही भारत की संस्कृति: राजनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2023

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सांस्कृतिक विरासत के उत्थान और समृद्धि के लिए काम किया जा रहा है। सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या में राम मंदिर और केदारनाथ में मंदिर परिसर के निर्माण से यह बात साबित होती है।’’

कनखल स्थित श्री हरिहर आश्रम में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के आचार्य पीठ पर आसीन होने के 25 वर्ष पूरे होने और श्री दत्त जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सिंह ने कहा, ‘‘किसी राजा के कार्य की समीक्षा करने का अधिकार केवल साधु-संतों को ही है।’’ सिंह ने यह भी कहा कि असली राजा वही है जो पूरी दुनिया को एक परिवार की तरह मानता है।

इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि जूना अखाड़े के प्रमुख के रूप में 25 वर्ष पूरे करने वाले आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने तपस्या और आध्यात्मिक मूल्यों का पालन करते हुए लाखों संतों को दीक्षा दी है।

प्रमुख खबरें

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब