चक्रवात प्रभावित देशों की मदद के लिए भारत आगे आया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2017

संयुक्त राष्ट्र। कैरीबियाई द्वीपसमूह में हाल में आए चक्रवातों से बुरी तरह प्रभावित देशों के लिए भारत ने 2,00,000 डॉलर की आपात सहायता की घोषणा की। संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर कैरीकॉम की मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, ‘‘हम आपकी तकलीफ समझते हैं। संकट की इस घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं।

आपके लोग इससे उबर रहे हैं, हम आपके प्रयासों में मदद देने के लिए, लोगों के जीवन को पटरी पर लाने की कोशिश में मदद देने के लिए तैयार खड़े हैं। हम सभी प्रभावितों की मदद का प्रयास करेंगे। जिन लोगों की मौत हुई है उनके लिए हृदय से संवेदना व्यक्त करती हूं।’’ 

 

उन्होंने कहा, ‘‘बुरी तरह प्रभावित देशों के लिए भारत 2,00,000 डॉलर की आपात सहायता मुहैया करवाएगा।’’ उन्होंने क्षेत्र में पुनर्वास योजनाओं के लिए इंडिया-यूएन पार्टनरशिप फंड फॉर साउथ-साउथ को-ऑपरेशन से अतिरिक्त बीस लाख डॉलर की सहायता की घोषणा की।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी