Chandigarh Mayor election Result: पहले ही लिटमस टेस्ट में फेल हुआ India ब्लॉक, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी को मिली जीत

By अभिनय आकाश | Jan 30, 2024

विपक्ष के इंडिया गठबंधन अपने पहले ही इम्तिहान में पूरी तरह से फेल होती नजर आई है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का दांव बीजेपी के सामने पूरी तरह से फेल होता नजर आया है। बीजेपी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत हासिल कर ली है।  वोटिंग के दौरान भारी हंगामा भी देखने को मिला। सूत्रों के अनुसार सदन के अंदर भी तनाव का माहौल है। बाहर भी कई किलोमीटर तक बैरिकेटिंग की गई है। बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के दखल के बाद वहां चुनाव कराया गया था। वोटिंग पूरी हुई। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई पार्षदों के वोट कैंसिल हो गए, जिसके बाद निगम में जमकर बवाल और हंगामा हुआ। आप 13 और कांग्रेस के 7  थे। मैजिकल नंबर 19 था। लेकिन एक बार फिर पासा पलटता नजर आया और बाजी बीजेपी के हाथ में चली गई। बताया जा रहा है कि आठ वोट रिजेक्ट कर दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election 2024: चंडीगढ़ को आज मिलेगा नया मेयर, लोकसभा चुनाव से पहले INDIA ब्लॉक का लिटमस टेस्ट

इसे इंडिया ब्लॉक के लिए एक अग्निपरीक्षा कहा जा रहा था। जिसमें कांग्रेस और आप ने पिछले आठ वर्षों में मेयर कार्यालय पर भाजपा के गढ़ को चुनौती देने के लिए गठबंधन बनाया था। चंडीगढ़ नगर निगम में 35 में से 14 सीटों पर भाजपा का कब्जा है और सांसद किरण खेर को पदेन सदस्य के रूप में मतदान का अधिकार प्राप्त है। . शिरोमणि अकाली दल के एक पार्षद ने NOTA के साथ रहने का ऐलान पहले ही कर दिया था। 

प्रमुख खबरें

काल भैरव जंयती पर इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगी आपार सफलता

Maharashtra को लेकर उद्धव की पूरी प्लानिंग समझिए, डीके शिवकुमार निभा रहे अहम भूमिका

Maharashtra में शरद-उद्धव की नहीं गलने देगी दाल, चुनाव नतीजों को लेकर सागर मंथन के बाद बीजेपी का प्लान B तैयार है!

Jharkhand - Maharashtra election result: झारखंड और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दल करेगा राज्य या विपक्ष जमेगा कब्जा, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट