पाकिस्तान को हराकर भारत एशियाई स्नूकर फाइनल में पहुंचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2018

दोहा। मलकीत सिंह के दबाव में शानदार खेल के दम पर भारत ने शुक्रवार को यहां एशियाई टीम स्नूकर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान (दो) को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। पाकिस्तान की दो टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान (एक) की टीम से होगा। सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में पाकिस्तान (दो) के मोहम्मद माजिद ने अनुभवी भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी को हराकर दिया। दूसरे एकल मुकाबले में मलकीत सिंह ने मोहम्मद बिलाल को हराकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

 

युगल मुकाबले में पाकिस्तान की जोड़ी भारतीय खिलाड़ियों पर भारी पड़ी और उन्होंने अपनी बढ़त को 2-1 कर लिया। उलट एकल में पंकज ने अनुभव का फायदा उठाते हुए बिलाल के खिलाफ 58 का ब्रेक बनाकर जीत दर्ज की। इस जीत से स्कोर 2-2 से बराबर हो गया। अंतिम मुकाबले में माजिद ने मलकीत पर 43-1 की बढ़त बना ली थी लेकिन मलकीत ने शानदार वापसी कर और अपनी बढ़त को 51-43 कर लिया।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए