प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मैल्कम टर्नबुल की आज यहां हुई बैठक के बाद दोनों देशों ने आतंकवाद निरोधी सहयोग को बढ़ावा देने वाले एक करार समेत छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
दोनों नेताओं ने पारस्परिक हितों और चिंताओं के विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। वर्ष 2015 में पद ग्रहण करने के बाद यह टर्नबुल की पहली भारत यात्रा है।